सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश श्री जयशील पाठक के कुशल निर्देशन में प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रथम जनपद एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अलका श्रीवास्व सहित अनेक अपर सत्र एवं जनपद न्यायाधीशो द्वारा बीमा कंम्पनियों तथा पक्षकारों के मध्य प्री ट्रायल वार्ता के माध्यम से सुलह का प्रयास किया गया।