प्रधानमन्त्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना

आज प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना हो गए । पीएम का यह दौरा द्विपक्षीय सम्बन्धों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम माना जा रहा है । ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात होगी या नहीं ये अभी तय नहीं है। पीएम मोदी के दौरे से पहले चीन ने दोनों देशों के मध्य आपसी सहयोग को लेकर काफी संभावनाएं व्यक्त की हैं। डोकलाम विवाद के पश्चात दोनों देशों के सम्बन्धों में तनाव बढ़ गया था, इस दौरे के पश्चात सम्बन्धों में नरमी आने की उम्मीद है ।