फ्रांसीसी कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया निवेश के लिए आमंत्रित

विदेशी व्यापार के प्रोत्साहन की दिशा में फ्रांस की कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निवेश के लिए आमंत्रित किया है । मोदी सरकार देश में कारोबारी माहौल को बेहतर करने के लिए बराबर प्रयास कर रही है । सरकार जानती है कि विदेशी निवेश की संभावनायें तभी बढ़ेंगी जब देश में व्यापार के लिए सुरक्षित कारोबारी माहौल होगा । मोउवेमेंट डेस एंटरप्राइजेज डी फ्रांस से बातचीत में प्रधानमंत्री ने फ्रांस की कम्पनियों को भारत में व्यापार का न्यौता दिया । मोउवेमेंट डेस एंटरप्राइजेज डी फ्रांस के अध्यक्ष पैरी गजट दिल्ली में उनसे मिले । मोदी सरकार के बाद फ्रांस के साथ भारत के व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है । भारत और फ्रांस के बीच बढ़ते निवेश और व्यापार को श्री मोदी से वार्ता के दौरान मि. गजट ने बताते हुए कहा कि जल्दी ही कुछ व्यापारिक परियोजनाएँ शुरू होनी की उम्मीद है ।