स्वच्छता का लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सवा सौ करोड़ देशवासियों की जनभागीदारी जरूरी है । आज नई दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब आम आदमी का सपना बन गया है । स्वच्छता अभियान अब न ही बापू का सपना है, न ये मोदी सरकार, न राज्य सरकारों का और न ही म्युन्सिपाल्टी का ही कार्यक्र या उद्देश्य रह गया है, वास्तव में आज स्वच्छता अभियान भारतवर्ष के सामान्य इंसान का अपना सपना बन गया है । यदि स्वच्छता की सिद्धि मिल रही है, तो यह स्वच्छागृही देशवासियों की सिद्धि है । श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत के लक्ष्य को सवा सौ करोड़ भारतीयों की एकजुटता ही सम्भव कर पाएगी । अब देश के आम आदमी ने स्वच्छता अभियान को अपना सपना बन लिया है और भारत माँ के लाड़ले बच्चे स्वच्छता संदेश देने वाले दूत बन गये हैं । वास्तव में मेरे स्वच्छता के सबसे बड़े एम्बेसडर बच्चे ही हैं । इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय ने विभिन्न श्रेणियों में स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किये । साथ ही मोदी जी ने सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में भागीदारी निभाने के लिए बधाई दी ।
Related Articles
सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत सात मार्च से तीन चरणो मे किया जायेगा टीकाकरण
February 25, 2022
0
फसल ऋण मोचन योजना के तहत किसान सम्मान समारोह सम्पन्न 2000 कृषकों को मिला लाभ
September 17, 2017
0
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का हुआ आयोजन
November 6, 2017
0