प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केन्द्र और राज्य सरकारों की ओर से कूड़ा प्रबंधन पर व्यापक अभियान शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पांच जून को देश के लगभग चार हजार नगरों में दो प्रकार के नीले और हरे कूडेदान उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व पर्यावरण दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र ने लोगों को प्रकृति से जुड़ने की थीम दी है। श्री मोदी ने कहा कि प्रकृति से जुड़ने का मतलब है कि पृथ्वी को बेहतर बनाना। नेचर से कनेक्ट का मतलब क्या है? अपने आपसे कनेक्ट होना। बेटर प्लेनेट को नर्चर करना। महात्मा गांधी जी कई बार कहते थे हम जो दुनिया नहीं देखेंगे हमारा कर्तव्य है कि हम उसकी भी चिंता करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकृति से जुड़ने की वैश्विक मुहिम व्यक्तिगत मुहिम भी बननी चाहिए।