आज तुएनसांग जिले में भाजपा-एन डी पी पी गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि नगालैंड में विकास और शांति के लिए स्थिर सरकार की आवश्यकता है । श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नगा राजनीतिक समस्या के समाधान के लिए गंभीरता से काम कर रही है और इस मुद्दे पर सभी पक्षों के साथ विचार-विमर्श के लिए तैयार है ।
अगले कुछ महीनों में नगालैंड के लोगों के लिए सम्मानजनक और उनके राजनीतिक अधिकारों का आदर करने वाला समाधान हम प्राप्त कर सकेंगे । हमारी सरकार नगालैंड की भलाई के लिए उठ रही हर आवाज का सम्मान करती है । श्री मोदी ने कहा कि पूर्वी नगालैंड में बुनियादी सुविधाओं के विकास और कल्याण योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ।