डॉ0 ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम को पुण्यतिथि पर श्री नरेन्‍द्र मोदी की श्रद्धांजलि

आज रामेश्वरम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तमिलनाडु के राज्‍यपाल विद्यासागर राव, मुख्‍यमंत्री  ई के पलानीसामी और अन्य मन्त्रियों की उपस्थिति में डॉ0 ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 2022 तक भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाकर हम डॉ0 कलाम के सपने को पूरा करेंगे। भारत अपनी स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ इसी वर्ष  मनायेगा। आज रामेश्वरम में पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ0 ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम की याद में बने एक स्‍मारक का उद्घाटन श्री मोदी ने किया। जनकल्‍याण और विकास की योजनाओं का भी प्रधानमंत्री ने उद्घाटन भी किया।

इस अवसर पर नीली क्रांति के प्रोत्साहन के लिए भी श्री मोदी ने कई योजनाओं को स्‍वीकृति दी । आस्था के दो केन्‍द्रों रामेश्‍वरम और अयोध्‍या के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एक साप्‍ताहिक ट्रेन के संचालन को भी हरी झंडी दिखाई और धनुषकोटि को राष्‍ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाले साढ़े नौ किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग को राष्‍ट्र को समर्पित किया। श्री मोदी यह भी कहा कि केन्‍द्र सरकार सभी राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रही है।