प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ओलगा समुद्र तट पर जाकर गाल मोबाइल जल शोधन संयंत्र देखा

तेल अवीव में भारत और इजराइल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंच की आज पहली बार बैठक हुई। दोनों देशों की विभिन्न कंपनियों के तीस मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित किया। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार को मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मंच ने पांच वर्ष में मौजूदा पांच अरब अमरीकी डॉलर से बढ़ाकर बीस अरब अमरीकी डॉलर करने का लक्ष्य रखा। मंच ने  दवा और आयुर्विज्ञान, स्टार्ट अप्, कृषिआंतरिक सुरक्षाऊर्जा और जल क्षेत्रों से संबंधित छह संयुक्त समितियों का भी गठन किया। विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत एक वैश्विक निर्माण हब बनता जा रहा है। भारतइजराइल दोनों देशों के बीच स्टार्टअप्स ब्रिज की शुरूआत की गई जिसका मकसद पानी, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में चुनौतियों से निपटने के लिए नवाचार समाधानों को प्रोत्साहित करना है। श्री मोदी ने ओलगा समुद्र तट पर जाकर गाल मोबाइल जल शोधन संयंत्र देखा । जल शोधन के लिए इस संयंत्र में नयी तकनीक और तरीकों का प्रयोग होता है।