मध्याह्न भोजन योजना में भ्रष्टाचार व अनियमितता पाये जाने पर प्रधानाचार्य निलम्बित

दीपक कुमार श्रीवास्तव-

कछौना (हरदोई) : जनपद हरदोई के कस्बा कछौना स्थित जनता इंटर कॉलेज भ्रष्टाचार व अनियमितताओं को लेकर लगातार चर्चाओं में रहा है। जागरूक नागरिकों की शिकायत पर विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कछुए की रफ्तार में जांचें हो रही हैं। वहीं इस बीच विद्यालय में एमडीएम में व्याप्त अनियमितताएं व भ्रष्टाचार को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध समिति की संस्तुति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर यादव पर निलंबन की कार्यवाही की है। उनके स्थान पर सुरेश कुमार अवस्थी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।

बताते चलें कि सरकार द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के पौषणिक स्तर में सुधार व सरकारी विद्यालयों में नामांकन की वृद्धि के उद्देश्य से मध्याह्न भोजन योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत बच्चों को समुचित पोषण देने के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मगर जनपद हरदोई के कस्बा कछौना स्थित जनता इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधन व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते विगत एक वर्ष से अधिक समय से विद्यालय के बच्चों को एमडीएम का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके चलते छात्रों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई थी। जागरूक नागरिकों की शिकायत पर मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा गठित टीम से कराई गई। जिसमें अनियमितताएं व भ्रष्टाचार की पुष्टि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर यादव पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।