महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद सरस शोरूम में किए गए प्रदर्शित

बदायूँ: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विकास भवन परिसर, में सरस शोरूम का जीर्णोद्धार करते हुये एवं प्रेरणा कैन्टीन का शुभारम्भ/उद्घाटन जिलाधिकारी कुमार प्रशांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार)/जिला विकास अधिकारी चन्द्रशेखर उपस्थित रहे।

बुधवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामान यथा- जूट बैग, प्रोफाइल बैग, पेपर बैग, शहद, मसाले, अचार, जरी-जरदोजी से निर्मित वस्त्र, तकिये आदि बिक्री हेतु उक्त सरस शोरूम में प्रदर्शित किये गये। भविष्य में महिलाओं द्वारा उत्पादित सामान आर्डर देने पर उपलब्ध करायें जायेगे। इसके साथ ही शेरावाली महिला स्वयं सहायता समूह, विकास खण्ड- सालारपुर द्वारा प्रेरणा कैन्टीन का शुभारम्भ कराया गया। प्रेरणा कैन्टीन में समूह की महिलाओं द्वारा पौष्टिक अंकुरित अनाज, पोहा, समोसा, पकौड़ी, छोले-चावल, दही भल्ले, जूस, चाय तथा काॅफी तैयार की गयी। सभी अधिकारियों द्वारा परोसे गये खाद्य पदार्थो को चखकर उनकी गुणवत्ता एवं स्वाद की प्रशंसा करते हुये उनको बधाई दी गयी तथा उत्साहवर्धन किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा महिलाओं में बढ़ते हुये सशक्तिकरण एवं आत्मविश्वास की प्रशंसा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आजीविका संवर्धन के प्रयासों के लिये सहयोग देने हेतु आश्वासन दिये गये कि विभाग द्वारा उन्हे पूरा सहयोग दिया जायेगा।

कार्यक्रम में आजीविका मिशन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, जनपद के विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह की महिलायें उपस्थित रहीं। अन्त में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।