सीएचसी मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मे 53 महिलाओं की हुई जांच

कछौना, हरदोई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में एचआरपी डे क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के साथ मनाया गया। इस दौरान सीएचसी की महिमा चिकित्सक पूनम गुप्ता द्वारा गर्भवती महिलाओ की सभी प्रकार की निःशुल्क जांचे की गईं तथा जिन महिलाओं के खून की कमी थी उनको आयरन सुक्रोज इंजेक्शन दिए गए व महिला चिकित्सकों द्वारा सभी गर्भ और भ्रूण से संबंधित जानकारी दी गई तथा यथोचित मौके पर उपचार और दवाओं का वितरण भी किया गया ।

क्षेत्र से 53 महिलाओ ने कार्यक्रम में पहुंचकर भाग लिया। सीएचसी प्रभारी डॉ किसलय बाजपेयी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत एचआरपी डे हर महीने की नौ तारीख को मनाया जाता है। जिसमे गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ उचित परामर्श महिला चिकित्सकों द्वारा दिया जाता है । आयरन इंजेक्शन उन गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है जिन महिलाओं के खून की कमी है यह खून को बढ़ाने में सहायक है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ० किसलय बाजपेयी, डॉ० पूनम गुप्ता सहित स्टॉप नर्स व महिलाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता