भूजल सप्ताह में जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रमोँ का आयोजन कर जन जागरूकता बढ़ायें – जिलाधिकारी 

शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में भूजल सप्ताह का आयोजन 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य किया जा रहा है। भूजल सप्ताह में विशय भूजल संरक्षण-समय की मांग’ रखा गया है। जिलाधिकारी ने भूजल के नियोजित विकास, संरक्षण एवं विवेकपूर्ण उपयोग के प्रति जनजागरूकता प्रभावी ढंग से सृजित करने के लिए सभी शैक्षिक संस्थानों, सम्बन्धित सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों एवं स्वैच्छिक संस्थाओं की अधिकाधिक भागीदारी करने की इच्छा व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने जनपद में मनाये जाने वाले भूजल सप्ताह में जनपद स्तर एवं तहसील व विकास खण्ड स्तर के कार्यक्रमों को आयोजित कर जन जागरूकता बढाने के लिए जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सीनियर हाइड्रोजिलिस्ट एवं डीओ पीआरडी तथा तहसील व विकास खण्ड स्तर पर समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, क्षेत्रीय वन अधिकारी, निरीक्षक उद्यान विभाग, उपायुक्त श्रमरोजगार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भूजल संरक्षण-समय की मांग से सम्बन्धित कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होने अधिकारियों से कहा कि भूजल सप्ताह के अवसर पर जनपद, तहसील, विकास खण्ड एवं ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करके जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य करे।