राज्य मंत्री अनिल राजभर और मंत्री धर्मपाल सिंह का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

नगर मजिस्ट्रेट ने बताया है कि कि मा0 मंत्री, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) उ0प्र0 धर्मपाल सिंह और मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सैनिक कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण, होमगार्ड्स, प्रान्तीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, अनिल राजभर का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है ।
राज्य मंत्री अनिल राजभर का जहाँ 12 व 13 सितम्बर को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं मा0 मंत्री, सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) उ0प्र0 धर्मपाल सिंह का 15 सितम्बर को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मा0 राज्य मंत्री अनिल राजभर 18.00 बजे निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में आयेगें, 19.00 बजे भारतीय जनता पार्टी के मा0 सांसदगण, मा0 विधान परिषद सदस्य/मा0 विधायकगण एवं जिलाध्यक्ष तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक व तत्पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे। दिनांक 13 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे राजकीय इन्टर कालेज हरदोई में मुख्य अतिथि के रूप में पात्र/लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण मोचक प्रमाण-पत्र का वितरण करेंगे तथा 12.00 बजे स्टाफ कार द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
 मंत्री धर्मपाल सिंह का 15 सितम्बर को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मा0 मंत्री जी 11.00 बजे निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग में आयेगें, 11.15 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 12.00 बजे पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किसान कल्याण सम्मेलन में गॉधी भवन हरदोई में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। 14.00 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात 15.00 बजे पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता करेंगे, तथा 16.00 बजे स्टाफ कार द्वारा बायां कन्नौज/करहल, मैनपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे।