रायबरेली हत्याकांड में मारे गए 5 ब्राह्मणों को श्रद्धांजलि देकर दर्ज कराया विरोध

 आज रायबरेली ऊँचाहार हत्याकांड  में मारे गए 5 ब्राह्मणों को श्रद्धांजलि देने एवम् हत्या का विरोध दर्ज कराने के लिए गांधी प्रतिमा हजरत गंज लखनऊ में ब्राह्मण दल एकत्रित हुए । शांति पूर्ण अनशन हेतु उ. प्र. ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अंशु शर्मा जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के जिलों से भारी संख्या में  ब्राह्मण एकत्रित होकर पहले प्रदेश कार्यालय पहुँचे । सभी जिला कार्य कारिणी के पदाधिकारियो के साथ ही बड़ी संख्या में ब्राह्मण भाई एकत्रित हुए । उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासभा संगठन का रायबरेली ऊँचाहार हत्याकांड के विरोध में विशाल धरना-प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अंशू शर्मा व ब्राह्मण महासभा के हजारों कार्यकर्ताओ ने गांधी प्रतिमा पर किया महासभा ने सरकार से इस कांड की सीबीआई जांच की मांग की और पीड़ित परिवार के पांचों लोगों के घर के सदस्यो को सरकारी नौकरी की मांग की ।
गांधी प्रतिमा पर पूरे भारत से तमाम ब्राह्मण संगठन के लोग एकत्रित थे । भारी पुलिस प्रशासन एवम् मीडिया के बीच निम्न मांगें उ प्र ब्राह्मण महासभा ने उठायीं:-
1:-हत्या कांड का केस सी बी आई को सौपा जाय ।
2:- पीड़ित परिवार को 25-25 लाख का मुआवजा दिया जाय ।
3:-मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेतुकेे बयान के लिए कार्यवाही की जाय ।
इसी से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उ प्र को भेजा गया ।  इस मौके पर माननीय अध्यक्ष जी के साथ सच्चितानंद मिश्रा(प्रदेश मुख्यसचिव)श्री गौरव शर्मा जी(प्रदेश सचिव),बृजेश अवस्थी(नगर अध्यक्ष लखनऊ),दीपक मिश्रा(जिला उपाध्यक्ष लखनऊ) राज कपूर पाण्डेय (जिला सचिव लखनऊ) अंकित सारस्वत(प्रदेश सचिव) अभय (जिला सचिव लखनऊ)प्रभात शर्मा, सलिल जी आदि ने मुख्य सबका नेतृत्व कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की।