भागीदारी संकल्प मोर्चा का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

भाजपा के राज में बेतहाशा बढ़ते हुए डीजल और पेट्रोल के मूल्यों, आपराधिक घटनाओं, भ्रष्टाचार तथा सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भागीदारी संकल्प मोर्चा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । प्रदर्शन आदि के विषय में सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी क्रम में आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के चयनित गांवों में भागीदारी संकल्प मोर्चा के संघठक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए अपराध के क्रम में कानपुर की घटना ने सब को स्तब्ध कर के रख दिया। उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक साथ आठ पुलिसकर्मियों की निर्ममतापूर्वक हत्या का यह मामला उत्तर प्रदेश सरकार के ला एंड आर्डर तथा जीरो टॉलरेंस के मुंह पर जोरदार तमाचा है । जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार के बड़े बड़े नेता कहीं न कहीं इस घटना के जिम्मेदार हैं। हत्यारा विकास दुबे जिसके ऊपर 5 दर्जन से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हो उसको भाजपा के सरकार में खुला छोड़ना ; वह भी तब जब सरकार का यह कहना है कि भाजपा के शासन में अपराधी या तो जेल में है या तो अंडर ग्राउंड है या तो ऊपर चला गया है उस परिस्थिति में ऐसे दुर्दांत अपराधी को संरक्षण देकर इस प्रकार खुला छोड़ना भारतीय झूठ पार्टी का असलियत दर्शाता है। भारतीय जनता पार्टी विकास दुबे जैसे न जाने कितने हत्यारों की शरणदाता बनी हुई है यह एक गंभीर जांच का विषय है। इसमें कतई संदेह करने वाली बात नहीं है कि हाई कोर्ट के सिटिंग जज के माध्यम से अगर इस घटना की निष्पक्ष जांच करवा दी जाए तो आतंकी विकास दूबे के शरणदाता के लिस्ट में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के नाम का खुलासा होगा और कहीं ना कहीं इसकी आज प्रदेश के मुखिया तक जा सकती है।

इसी प्रकार प्रयागराज में ब्राह्मण परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई, मिर्जापुर में जमीन के विवाद को लेकर के एक ही परिवार के 2 लोगों को मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया ,और आए दिन बहन बेटियों पर बलात्कार के मामले , पिछड़ों, दलितों ,गरीबों के ऊपर गंभीर मारपीट ,उनकी हत्या तथा आगजनी के मामले हो रहे हैं, और यह सरकार अपराधियों की शरणदाता बनकर के चुप्पी मारकर के बैठी हुई है। कमजोर गरीब लोगों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है और कहीं भी उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है ।जबरन उनको मुकदमे में फंसा कर ,मारपीट करके उनकी आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है ।भाजपा की सरकार में कानपुर की घटना ने भाजपा के तालिबानी हुकूमत की पोल खोल कर रख दिया है।

बढ़ते हुए आपराधिक घटनाओं के साथ प्रदेश सरकार के 95 विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं। युवा बेरोजगार हो करके निराशा में घूम रहे हैं । दो करोड़ नौकरी का वादा हर साल देने का सरकार का दावा आज सबके सामने आईने की तरह साफ हो गया है।

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ,सबका साथ सबका विकास ,जीरो टॉलरेंस, दो करोड़ नौकरी की झूठी बात करने वाली भारतीय झूठ पार्टी वास्तव में सिर्फ अमीरों का विकास, भ्रष्टाचार, गुंडाराज, बेरोजगारी तथा भुखमरी को बढ़ावा देने का काम कर रही है।

आज इनके घोषणा पत्र से मूल मुद्दे गायब है ,सिर्फ हवाई बातें और झूठा प्रवचन इस सरकार के पास रह गया है। भाजपा के राज्य में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।आए दिन उनके साथ बलात्कार और छेड़खानी जैसी घटनाएं हो रही हैं और उनको न्याय नहीं मिल रहा है। कानपुर की जघन्य घटना के बाद इंसानियत के नाते मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए था। इतने जघन्य अपराध तथा ला एंड आर्डर बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

भागीदारी संकल्प मोर्चा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार ,गुंडागर्दी, अपराध, बहन बेटियों की इज्जत, के साथ खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश में नौजवानों को रोजगार, गरीबों को रोजी-रोटी, बहन बेटियों को इज्जत सुरक्षा सम्मान, अपराध मुक्त प्रदेश तथा भय मुक्त समाज की स्थापना के लिए कृत संकल्पित है । भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा जनविरोधी सरकार के खिलाफ यह संघर्ष इसी तरह अनवरत जारी रहेगा।