भारत-सरकार की नीतियों व निजीकरण के विरोध में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन

गरीब आदमी के लिए रेल एक सपना - नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन

कछौना (हरदोई): नार्दन रेलवे मेंस यूनियन शाखा बालामऊ जंक्शन शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार बघेल के नेतृत्व में कर्मचारियों ने भारत सरकार की नीतियों व निजीकरण के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। आगे की कार्रवाई महामंत्री के निर्देशानुसार की जाएगी। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेडियम, पैसेंजर का धीरे-धीरे निजीकरण कर रहे हैं। जिससे भविष्य में कर्मचारियों व आम आदमी के जीवन में संकट खड़ा हो जाएगा। रेलवे से आम आदमी का जो जुड़ाव है निजीकरण में वह जुड़ाव खत्म हो जाएगा। आम आदमी के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। गरीब आदमी के लिए रेल एक सपना हो जाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन में शाखा मंत्री सलिल श्रीवास्तव, मुस्तफा अली, मुकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार कुशवाहा, शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार बघेल, आरपी सिंह, सरोज कुमार पांडेय, उमेश चंद्र अग्निहोत्री आदि पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सरकार जब तक अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी तब तक यह प्रदर्शन चलता रहेगा।

ख़बर- पी.डी. गुप्ता