समसपुर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

                 विकास खंड के ग्राम समसपुर में अर्से बाद गांव के मध्य 500 मीटर छूटी पड़ी सड़क की जब प्रशासन से सुध ली तो ठेकेदार की मनमानी देख ग्रामीण उग्र हो उठे। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मानक विहीन सड़क के निर्माण को रुकवा दिया है।
                 ग्राम समसपुर से कटका, बर्राघूमन, मढ़िया, महमदपुर सहित दर्जनों गाँवो को जोड़ने वाले इस मार्ग की जर्जर हालत से इलाके के लोग काफी त्रस्त थे। अब जब प्रशासन ने इस गांव के मुख्य मार्ग की सुध ली तो यहाँ गांव के एक छोर देवी मंदिर से लेकर दूसरे छोर तक लगभग 500 मीटर जर्जर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू कराया गया। ग्राम प्रधान सहित गांव के विजय सिंह, मुकेश, दीपू, अजीम, मुन्नू सिंह, महेंद्र, विपिन आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के कोटे की यह सड़क दशकों बाद बनने जा रही है। यहाँ सड़क निर्माण का काम भी ठेकेदार ने शुरू करा दिया है। अब ग्रामीण इस बात को लेकर उग्र है कि मार्ग की चौड़ाई कम है जिसे बढ़ाया जाये। वहीं सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी कराया जाय। प्रधान पति अमजद के अनुसार इस सड़क निर्माण के ठेकेदार सम्बंधित जेई से स्टीमेट की मांग की गयी तो वह इनकार कर गये। गुणवत्ता विहीन कार्य को देख ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रुकवा दिया साथ ही पीडब्ल्यू डी विभाग के उच्चाधिकारियों से मौके पर आकर निरीक्षण की मांग उठाई।