कोटा चयन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

              हरदोई– एडीओ (सी) पर कोटे चयन में धांधली करवाने का आरोप लगाते हुये विकासखण्ड साण्डी के ग्रामीणों नें प्रदर्शन कर कोटे का चयन पुनःकराने की मांग की। इस सन्दर्भ में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
            विकासखण्ड साण्डी की ग्रामसभा नोनखारा के ग्रामीणों ने सवायजपुर तहसील के एडीओ(सी) सूर्यप्रकाश वर्मा पर कोटे के चयन में एक पक्ष को लाभ पंहुचाने का आरोप लगाते हुये कोटा चयन कराने की बात कही और कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन करने के बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कोटे के चयन को निरस्त कर पुनः कोटा चयन कराये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्रामसभा में कोटे के लिये प्रेमा गुप्ता, नीलम मिश्रा व मंजू सिंह ने दावा किया था। कोटे के चयन की जिम्मेदारी एडीओ (सी) श्री वर्मा को दी गयी थी लेकिन उन्होेनें भेदभाव करते हुये कोटे के चयन के दौरान होने वाली गिनती में उन्होनें अन्य दोनों दावेदारों के पक्ष के ग्रामीणों की गिनती ही नही की और मंजू सिंह को कोटेदार नियुक्त कर दिया। ज्ञापन के दौरान नीलम मिश्रा, राजीन्द्री, रामसेवक, गुड्डी, रामाधार, रामौतार, गयाप्रसाद, सावित्री, विमल, रामवती, पुनीत कुमार, आशीष, नत्था व सुधा आदि मौजूद रहे।