महिला के साथ कथित रूप से बदसलूकी के मामले को लेकर नाराज महिलाओं ने एसपी आफिस में प्रदर्शन कर शहर कोतवाल भगवान सिंह का पुतला जलाया। मामले में कोतवाल के विरुद्ध शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मामले की जांच एसपी ने सीओ को सौंपी है। एसपी कार्यालय के सामने महिलाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी । नारेबाजी भी किसी आम आदमी के लिए नही बल्कि शहर कोतवाल के विरुद्ध थी। महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए एसपी आफिस के सामने ही शहर कोतवाल भगवान सिंह का पुतला जला दिया। इससे पहले महिलाओं ने शहर कोतवाल के बनाये गए पुतले को चूड़ियां भी पहनाई।
पुतला दहन कार्यक्रम भाजपा नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में किया गया। महिलाओं का आरोप है कि एक महिला का विवाद चल रहा था।महिला ने छेड़छाड़ का आरोप के मामले में मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर शहर कोतवाल उसके घर पहुंचे और घर का सामान तोड़फोड़ कर चले गए उसके बाद शाम को फिर आये और महिला की फ़ोटो खींची और फिर उसके पुत्र को पकड़ ले गए और वहां मारापीटा। महिलाओं का आरोप है जब पीड़िता ने कहा कि पुत्र मानसिक विकलांग है और उसका इलाज नूरमंजिल से चल रहा है। इस बात से नाराज कोतवाल व सिपाही ने उसको मारापीटा और बैंड कर दिया। जब उसने अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया और पहुंची तब उसको छोड़ा। महिलाओं ने पुतला जलाकर शिकायत एसपी से की। मामले की जांच सीओ को सौंपी गई है।