पं० हेरम्ब मिश्र एक मुखर पत्रकार और विद्वान् लेखक थे

पं० हेरम्ब मिश्र-स्मृति पत्रकारिता-संस्थान’, मालवीय नगर, प्रयागराज की ओर से देश के मूर्द्धन्य पत्रकार और लेखक स्मृति-शेष पं० हेरम्ब मिश्र की २२वीं पुण्यतिथि के अवसर पर १७ दिसम्बर को संस्थान-कार्यालय-कक्ष मे उनके व्यक्तित्व और कर्तृत्व पर एक स्मृति-समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हेरम्ब जी के पुत्र और संस्थान के निदेशक बंशीधर मिश्र ने कहा, “वे हमारे विद्वान् पिता थे, जिनकी कृपा-छाया हम पर हमेशा बनी रही।”

हेरम्ब जी की पुत्रबधू मीनाक्षी मिश्र उनका स्मरण करते ही भाव-विह्वल हो गयीं। उन्होंने कहा, “वे हमारे संरक्षक थे, जिनकी कमी हमेशा से खलती आ रही है।”

शशिधर मिश्र ने कहा, “हेरम्ब जी एक निर्भीक पत्रकार और विद्वान् लेखक थे।”

भाषाविद् एवं समीक्षक तथा संस्थान-द्वारा आयोजित सम्मान-समारोह के संयोजक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने सूचना दी, “हम हेरम्ब जी की स्मृति मे प्रतिवर्ष आज ही की तारीख़ मे जिस सम्मान-समारोह मे साहित्यकारों-लेखकों तथा मीडियाकर्मियों को सम्मानित कर, हेरम्ब जी के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते आ रहे थे, किन्हीं अपरिहार्य कारणो से उसका आयोजन नहीं कर पा रहे हैं। हम निकट भविष्य मे उसे प्रारम्भ करेंगे।”

इस अवसर पर आत्मन् जैन, भाव्या, महेश उपाध्याय, सौम्या आदिक की उपस्थिति रही।