कछौना(हरदोई): ब्लॉक कछौना के ग्रामसभा लोन्हारा के पकरियाऊसर व सुजानपुर गांव में विद्युतीकरण कार्य विभागीय हीलाहवाली के चलते न के बराबर हुआ है, कहीं तो आधा-अधूरा ही छोड़ दिया गया है। कई वर्ष बीत जाने के पश्चात भी विभाग इन गांवों में विद्युत आपूर्ति के नाम पर कुछ भी करने को तैयार नही है। आक्रोशित ग्रामीण शासन-प्रशासन को कई बार सूचित भी कर चुके हैं। इसी क्रम में आज एक बार फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने वर्तमान विधायक से इस मामले में आवाज उठाई ।
सुजानपुर गांव की आबादी लगभग 1200 है। आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक इस गांव में विद्युतीकरण नही हुआ है। पूर्ववर्ती सरकार में यह गांव अम्बेडकर योजना के तहत विद्युतीकरण के लिए चयनित भी हुआ था परन्तु विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्य पूर्ण नही किया गया। गांव में एक वर्ष पूर्व विद्युत पोल भी लग गए थे परन्तु आपूर्ति अभी भी नही हो सकी है।
उधर दूसरी तरफ पकरियाऊसर गांव में भी विद्युतीकरण कार्य आधा-अधूरा पड़ा है। गांव की आबादी लगभग 600 है जिसमें ज्यादातर दलित वर्ग के लोग हैं। यहां भी विभाग द्वारा कुछ कार्य कराकर अधूरा छोड़ दिया जिससे गांव के लोग विद्युत आपूर्ति से वंचित हैं और अंधेरे में रहने को विवश हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज एक बार फिर क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्री रामपाल वर्मा से इस मामले को लेकर आवाज उठाई जिस पर विधायक जी ने तुरन्त जिलाधिकारी को सम्बंधित मामले में जाँचकर दोनों गांवों में जल्द विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट- पी०डी० गुप्ता