अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्री जय शील पाठक की अध्यक्षता में 09 सितम्बर दिन शनिवार के स्थान पर दिनांक 17 सितम्बर 2017 दिन रविवार को दीवानी कचहरी में लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अनुराधा पुण्डीर ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त पत्र के अनुपालन में 9 सितम्बर को होने वाली लोक अदालत की तिथि परिवर्तित कर 17 सितम्बर की गई है। इस लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, माल, राजस्व, वैवाहिक, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, समस्त प्रकार के चालानी, उपभोक्ता फोरम वाद, पिटी ऑफसेज समेत अन्य प्रकृति के मुकदमों का निपटारा पक्षकारो की आपसी रजामंदी के आधार पर किया जायेगा।