विजय कुमार-
आज दिनाँक सुबह नौ बजे से सायंकाल पाँच बजे तक नगर पंचायत अजुहा, कौशाम्बी मे जन सुविधा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करन सिंह,सांसद कौशाम्बी प्रतिनिधि,अंजनि मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजुहा,नायब तहसीलदार सिराथू,जे. ई. विद्युत आपूर्ति सिराथू,विनोद मिश्र,चौकी इंचार्ज अजुहा एवं नगर पंचायत अजुहा कार्यालय के कर्मचारियों ने इस कैंप के माध्यम से कस्बे के निवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना व उनसे संबंधित उनका आवेदन पत्र स्वीकार किया जिसे निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों से संबंधित उच्च अधिकारियों के पास सूचीबद्ध करते हुए निस्तारण हेतु प्रेषित किया जाएगा ताकि आमजन को उनकी विभिन्न समस्याओं का निवारण किया जा सके।इस कैंप के माध्यम से आम जनता की बिजली विभाग की समस्याएँ जैसे विद्युत कनेक्शन,विद्युत बिल सशोधन,विद्युत बिल,विद्युत आपूर्ति,नगर प्रशासन विभाग जैसे पेयजल की समस्या,सफाई की समस्या,मच्छरों से निजात की समस्या,नालियों की समस्या,रोड,खड़ंजा की समस्या,मार्ग में प्रकाश की समस्या,राशन कार्डों में संशोधन,नाम संलग्न करने,नाम हटाने,पात्रता के बाद भी राशन कार्ड न बने होने की समस्या,प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित पात्र लोगों की समस्या,विभिन्न सरकारी पेशन योजनाओं जैसे विधवा पेंशन,विकलांग पेशन आदि की समस्या एवं सामान्य प्रशासन सहित किसी की किसी भी परेशानी से संबधित समस्याओं हेतु शिकायत व प्रार्थना पत्र स्वीकार किये गए। 121 प्रार्थनापत्र दिनाँक 26 सितंबर 2017 को प्राप्त हुए एवं 223 प्रार्थना पत्र आज दिनाँक 27/09/2017 को प्राप्त हुए, जिसमें कुछ का निस्तारण सांसद प्रतिनिधि करन सिंह व ई.ओ. अजुहा अंजनि मिश्र द्वारा मौके पर किया गया है। |