लोक विधाओ के माध्यम से किया गया प्रचार-प्रसार

पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर विकास खण्ड मल्लावां के अन्तर्गत गत दिवस तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। जिसमे काफी संख्या मे लोगो ने भाग लेकर शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त की तथा पं0दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से संबन्धित प्रचार साहित्य सबका साथ सबका विकास, एकात्मवाद के प्रणेता पं0दीनदयाल उपाध्याय को भी प्राप्त किया। प्रदर्शनी के दूसरे दिन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत दलों किसन रसिया एण्ड पार्टी एवं प्रयास भजन कीर्तन पार्टी द्वारा विभिन्न लोक विधाओ के माध्यम से शासन की नीतियो, निर्णयों एवं योजनाओं की जानकारी सहित पं0दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के संबन्ध मे जनसामान्य को अवगत कराया। लोक कलाकरों की जनसामान्य ने सराहना भी की।