कोरिया ओपन सुपर सीरीज जीतने वाली पी वी सिंधु पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं । जापान की नोजोमी ओकुहारा को आज सियोल में हुए फाइनल में उन्होंने कड़े मुकाबले में 22-20, 11-21, 21-18 से पराजित कर विजस हासिल की । याद रहे कि पिछले महीने ग्लासगो में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु ओकूहारा से हार गई थीं । सिंधु का यह इस साल दूसरा सुपर सीरीज खिताब है । उन्होंने इससे पहले इंडिया ओपन भी जीता था । खिताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधू को बधाई दी है । इस जीत पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ ही अनेकों नामचीन हस्तियों ने भी सिंधु को बधाई दी है ।
Related Articles
भारतीय क्रिकेट-दल की श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत!
November 27, 2017
0
पी० वी० सिन्धु ‘दुबई सुपर सीरीज़ बैडमिण्टन फाइनल्स’ के फाइनल में पहुँची
December 16, 2017
0
टोक्यो-ओलिम्पिक में पी० वी० सिन्धू ने काँस्यपदक जीता
August 1, 2021
0