हरदोई– प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हरदोई आरके श्रीवास्तव ने प्रथम चरण के चयन परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों से कहा है कि अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अंकपत्रों एवं उनकी एक-एक प्रमाणित छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपने संबंधित चयनित संस्थान में 03 अगस्त 2023 की सांय तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा है कि यदि किसी चयनित अभ्यर्थी द्वारा उक्त तिथि तक प्रवेश नहीं लिया जाता है तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जायेगा और आगामी प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जायेगा। प्रधानाचार्य ने कहा है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहाबाद के अभ्यर्थियों के प्रवेश हरदोई संस्थान में किये जायेंगे तथा अन्य समस्त संस्थानों के प्रवेश उनके निजी भवन में किये जायेंगे।