◆ प्रस्तुत वाक्य ऐसे हैँ, जिन्हेँ लेकर ९५ प्रतिशत से अधिक सुशिक्षितजन अशुद्ध लेखन करते आ रहे हैँ।
◆ यह प्रतियोगिता १८-१९ नवम्बर, २०२४ ई० तक रहेगी। जिसका उत्तर सर्वशुद्ध रहेगा, उसे नीचे दी गयी कृति पारितोषिक-स्वरूप प्रेषित की जायेगी। एक से अधिक विजेता-विजेत्री के होने पर हम काग़ज़ के टुकड़ोँ पर विजेताओँ के नाम लिखकर उनमे से कोई एक नामवाले काग़ज़ उठाकर उसे विजेता/विजेत्री घोषित करेँगे। हमारे इस निर्णय पर कोई वाद-विवाद स्वीकार्य नहीँ होगा।
प्रश्न–अध: टंकित वाक्योँ मे से कौनसा/कौन-सा वाक्य शुद्ध है एवं क्योँ? यदि इनमे से कोई वाक्य शुद्ध न हो तो सकारण शुद्ध उत्तर लिखेँ–
(१) आदर्णीय आप बहुत बेहतरीन लिखते हैं।
(२) आदरणीय आप बहुत बेहतर लिखती हैं।
(३) आदरणीय आप बहुत बेहतरीन लिखते हैं।