रायबरेली की कोच फैक्ट्री की क्षमता बढ़ायी जायेगी

रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे ने निर्णय लिया है की अब राजधानी, दूरंतो, शताब्दी को केवल प्राथमिकता न देकर, वे ट्रेनें जिनमे ग़रीब जनता यात्रा करती है उनके कोचों को पहले ठीक किया जाएगा, उनको अधिक सुंदर बनाया जाएगा । इसके लिए रायबरेली की कोच फैक्ट्री की क्षमता को बढाया जायेगा । अगले वर्ष से यहाँ 1000 कोच, उसके अगले वर्ष 2,000 कोच तथा उसके अगले वर्ष 3,000 कोच बनाये जायेंगे । रायबरेली की 600 कोच वाली फ़ैक्टरी 5 गुना तेज़ी से कोच तैयार करे उसकी योजना बनाई गयी है ।

रेलमन्त्री ने कहा कि कर्नाटक में रेल यात्रा के दौरान मैने जनरल डिब्बों की स्थिति देखी और वह देखकर मैने निर्णय लिया कि जब भी जनरल कोच पीरियॉडिक ओवर हॉलिंग के लिये आयेंगे तो सिर्फ पैच वर्क करने की जगह पूरी तरह से पेंट कर इनके इंटिरियर को भी सुधारा जायेगा । मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री में चरणबद्ध तरीके से उत्पादन बढ़ाने की रेल मंत्रालय की योजना अभिनंदनीय है ।