युवराज का विधिवत् राज्याभिषेक, राहुल गांधी ने संभाला कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद

युवराज का विधिवत् राज्याभिषेक हो गया है । राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद संभाल लिया है। आज नई दिल्‍ली में कांग्रेस मुख्‍यालय में पार्टी की केन्‍द्रीय चुनाव समिति ने उन्‍हें औपचारिक रूप से इस आशय का पत्र सौंपा। मालूम हो कि इसी महीने उन्‍हें कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था। इस अवसर पर श्री राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को लोगों के बीच बातचीत का माध्‍यम बनना चाहिए।

कांग्रेस पार्टी का जो कार्यकर्ता हैं जो इस पार्टी की विचारधारा को अपने खून -पसीने से देश के हर गांव , हर शहर में पहुंचाता है, उसकी रक्षा करना, संगठन में उसकी रक्षा करना मेरी जिम्‍मेदारी है और मैं आपको आश्‍वासन देना चाहता हूं कि आने वाली कांग्रेस पार्टी में आपकी आवाज पूरे हिन्‍दुस्‍तान में सुनाई देगी और उसको हम सुनेंगे। निवर्तमान पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि देश अनेक चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि नया नेतृत्‍व सभी समस्‍याओं का सामना करेगा। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने श्रीमती गांधी को शानदार नेतृत्‍व के लिए बधाई दी।