अफसरों ने अनाधिकृत कब्जे को लेकर कांशीराम कालोनी खंगाली

जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपालों और अफसरों ने शहर की कांशीराम कालोनी में छापा मारा इससे भगदड़ मच गई। वही अनाधिकृत रूप से रहने वाले अपने आवासों में ताला बंदकर भाग निकले।

हरदोई की कोतवाली देहात में स्थित कांशीराम कालोनी में अफसरों की टीम ने एक चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान ब्लाक के उन कमरों को चेक किया गया जो किसी को एलाट थे।कुछ कमरे ऐसे थे जिनमें आवंटियों का नही बल्कि बाहरी लोगों का ताला लगा था।छापेमारी के दौरान हड़कम्प की स्थिति रही और लोग इधर उधर भागते भी दिखे।

एडीएम विमल अग्रवाल ने बताया कि उन लोगों का आवास निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी जिन लोगों ने अपना आवास किराए पर दे रखा है।बतादें की अधिकारियों के आदेश पर कांशीराम कालोनी की गहन चेकिंग की गई। तहसील प्रशासन के लोगों ने आवंटित व गैर आवंटित आवासों को जांचा। पहले तो गैर आवंटित आवासों को देखा गया। बाद में आवंटित आवासों की गहनता से छानबीन की गई। जिससे कई लोगों की कलई खुल गई। पता चला कि जो आवास में रह रहा है उसे किराए पर दिया गया है।