टोडरपुर के गोदाम प्रभारी हरिश्चन्द्र द्विवेदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत निगम हित में प्रशासनिक आधार पर ब्लाक गोदाम प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल

             यूपीएसएफसी के परिवहन एवं हैंडलिंग प्रकरण में जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अहिरोरी गोदाम प्रभारी सत्य प्रकाश, पाली-भरखनी गोदाम प्रभारी रामकुमार श्रीवास्तव तथा भरावन गोदाम प्रभारी शिवपाल सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया है और टोडरपुर के फरार चल रहे गोदाम प्रभारी हरिश्चन्द्र द्विवेदी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है ।
               इस सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी सुशील ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत निगम हित में प्रशासनिक आधार पर ब्लाक गोदाम प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है । उन्होने बताया कि पिहानी, टड़ियावां गोदाम प्रभारी अखिलेश कुमार शर्मा को शहर गोदाम सुरसा में तैनात किया गया है । इसी प्रकार शहर गोदाम सुरसा प्रभारी रामसरन सिंह को बावन, हरपालपुर, बावन,साण्डी गोदाम प्रभारी अवधेश कुमार पाण्डेय को हरियावां,पिहानी, हरियावां गोदाम प्रभारी विजय कुमार को टोडरपुर,शाहाबाद, शाहाबाद गोदाम प्रभारी बनवारी लाल को बेनीगंज,भरावन, माधौगंज गोदाम प्रभारी विनोद कुमार को बेहन्दर, सण्डीला, बिलग्रमा गोदाम प्रभारी कमलेश कुमार को मल्लावां, माधौगंज, मल्लावां गोदाम प्रभारी रामेन्द्र कुमार को साण्डी,बिलग्राम, कछौना के गोदाम प्रभारी ज्ञानचन्द्र सविता को पाली,टड़ियावां तथा बेहन्दर के गोदाम प्रभारी रामचन्द्र को कछौना अहिरोरी का गोदाम प्रभारी तैनात किया गया है ।