नेशनल ह्यूमैनिटी ग्लोबल पीस फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने डॉ. पुरोहित

चेन्नई : सम्पूर्ण विश्व मे शांति और मानवता की कामना और इसके लिए सतत जागरुक होकर कार्य करने वाले देश के अग्रणी संगठन नेशनल ह्यूमैनिटी ग्लोबल पीस फाउंडेशन जिसकी कई देशों में शाखाएँ भी कार्य कर रही है और शांति के समर्थक कई देशों के विशिष्ट लोग संगठन से जुड़े हुए है ।

नेशनल ह्यूमैनिटी ग्लोबल पीस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ एस ईस्टर राजन ने वरिष्ठ साहित्यकार , शिक्षाविद और समाज सेवा कार्यो में अग्रणी झालावाड़ जिले की भवानी मंडी के डॉ. राजेश कुमार शर्मा (पुरोहित) को नेशनल ह्यूमैनिटी ग्लोबल पीस फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भैरु सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है और कवि राजेश कुमार शर्मा”पुरोहित” को डॉ.एस ईस्टर राजन ने नियुक्ति पत्र भेज कहा की हमें उम्मीद है आपके कुशल नेतृत्व में संगठन का कार्य निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा ।

शिक्षाविद , साहित्यकार डॉ. राजेश कुमार शर्मा “पुरोहित”को नेशनल ह्यूमैनिटी ग्लोबल पीस फाउंडेशन का राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर प्रदेश अध्यक्ष भैरु सिंह राजपुरोहित , यूथ वर्ल्ड निदेशक मधु माया सिंह , समाज सेवी विप्र फाउंडेशन के प्रदेश महा सचिव गोपाल जोशी , चाइल्ड एक्टर वान्या कंचन सिंह दिल्ली सहित सभी ने बधाई दी ।

आभार : भेरू सिंह राजपुरोहित (बीकानेर)