केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज चार दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर में श्रीनगर पहुँचे । जम्मू कश्मीर पहुँचने के बाद गृहमन्त्री चेश्मशाही के नेहरू गेस्ट हाउस पहुँचे और उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर चर्चा की । घाटी में बढ़ती अव्यवस्था और खराब होती कानून व्यवस्था पर सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी ली । घाटी में स्थितियों को सामान्य करने के लिए सरकार के कदमों सहित अन्य महत्व के मुद्दे पर चर्चा की । राजनाथ सिंह का मौजूदा जम्मू कश्मीर का दौरा कई मामलों में महत्वपूर्ण है । दरअसल इस समय आतंकी गतिविधियाँ और अलगाववादियों की कुत्सित मानसिकता के चलते सूबे के हालात बहुत ही खराब हो चले हैं । अभी चन्द दिनों पहले ही शहर के भीतर पहुँचकर आतंकियों नें सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमले का प्रयास किया गया था । देखने लायक होगा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मन्त्री भाजपा की बैसाखी के सहारे चलने वाली महबूबा सरकार को कश्मीर मसले पर राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ा पाते हैं या नहीं ।
Related Articles
सन्तुलित, सबल और अनुभवी नरेन्द्र मोदी की ऊर्जावान नयी टीम
September 3, 2017
0
Police issued alert in railway stations regarding terrorist activity in Uttar Pradesh
July 13, 2021
0
भाजपा सरकार फर्जी उद्घाटन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रही: मुकुल सिंह
September 5, 2017
0