आशाएं स्वास्थ्य विभाग की धुरी हैं – रजनी तिवारी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आज गांधी भवन हाल में जनपदीय आशा सम्मेलन का शुभाराम्भ मुख्य अतिथि के रूप मे शाहाबाद की विधायिका रजनी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुये विधायिका ने कहा कि आशाएं स्वास्थ्य विभाग की धुरी हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में शिशु एवं गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य के प्रति संपूर्ण जिम्मेदार होती है जिसे सफलतापूर्वक निभाना इनका दायित्व होता है। उन्होने कहा कि आशायें अपने-अपने क्षेत्रों में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान दें और उनका संपूर्ण टीकाकरण कराने के साथ-साथ उचित देखभाल भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एन0चतुर्वेदी ने कहा कि आशायें स्वास्थ्य विभाग की सबसे मजबूत स्तम्भ है और इन्ही की देख-रेख में ग्रामीण क्षेत्रो में गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य संबन्धी संपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होने कहा कि आशायें अपने उत्तरदायित्व को पूरी ईमानदारी से निभायें तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे अपनी अधिक से अधिक सेवायें प्रदान करें।
सम्मेलन मे नोडल अधिकारी डा0विजय कुमार ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आशाओे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हाईरिस्क प्रेगनेन्सी, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, नियमित टीकाकरण, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, कुपोषित बच्चो की देखभाल, संपूर्ण टीकाकरण, गर्भवती माताओ की निगरानी करना तथा गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक गर्भवती माताओं की देख भाल एवं संपूर्ण टीकाकरण आदि कराया जाता है।