स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निकाली गयी रैली

*रामू बाजपेयी*
===================
पाली(हरदोई)-शनिवार को पाली नगर में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर को साफ सुथरा करने के उद्देश्य से एक जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर किया।

नगर के विभिन्न विद्यालयो के बच्चे पंथवारी देवी प्रांगण मे एकत्र होकर जहाँ से रैली का शुभारंभ हुआ। नगर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए स्कूली बच्चे अपने हाथों मे दफ्ती पर लिखे संदेश को लेकर चल रहे थे । जन जागरुकता रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पंथवारी देवी प्रांगण मे समाप्त हो गयी। इस मौके पर ईओ अवनीश शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी शहरी क्षेत्रों मे 7 से 22 नबंवर तक स्वच्छता रैली निकालने का आदेश दिया गया है श्री शुक्ल ने कहा कि नगर की जनता के सहयोग के वगैर स्वच्छता मिशन अधूरा है साथ ही उन्होने कहा कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने बाली पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल नही करना चाहिए । जनजागरुकता रैली मे वार्ड सदस्य नासिर, धर्मसिंह, कल्लू, झंगड़ी बाजपेयी, राकेश दीक्षित गणेश मिश्र, अम्बरीष,कपिल अवस्थी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।