सांडी, हरदोई। रामचरितमानस की अवमानना को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने सांडी कस्बे के बस स्टैंड पर स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला-दहनकर विरोध-प्रदर्शन किया और स्वामी प्रसाद पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा कि जो श्रीराम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। सनातनी श्रीराम की पूजा करता है, उनमे अगाध श्रद्धा है। रामचरितमानस को जलाने की घटना से यह स्पष्ट हो जाता है कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दू नहीं है। रामचरितमानस विवाद को लेकर हिंदू समाज आक्रोशित है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया जा रहा है। विभिन्न हिंदू संघटनो के लोग आक्रोशित हैं। स्वामी प्रसाद का पुतला दहन करते हुए एफआईआर दर्ज करने के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी उनको पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर रहे हैं। युवा मोर्चा महामंत्री आकाश तिवारी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के दुष्कृत्य से हिंदुओं को मानसिक आघात पहुंचा है। पुतला फूंकने वालों में वैभव पाठक, अमित पाठक, निखिल कुशवाहा, आशीष गुप्ता, आकाश गुप्ता समेत भाजपा युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।