सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

रामरती ब्लाक प्रमुख हैं और रहेंगी, सम्मान के साथ नही होगा समझौता : विधायक संडीला

              कछौना -हरदोई-  विकास खण्ड कछौना की ब्लाक प्रमुख रामरती के विरुद्ध भाजपा के बागी कुछ नेताओं एवं सपा बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है आगामी 25 मई को सदन में फैसला होना है। संडीला विधायक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि स्वाभिमान बेचकर कोई समझौता नहीं होगा ।
               मेरे भाई अशोक अग्रवाल बीते पन्द्रह वर्ष ब्लाक प्रमुख के पद पर रहे हैं उन्हें कोई आपत्ति नहीं हुई । सपा-बसपा के लोगों के कहने पर वो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है । यह भी कहा कि उनके भाई श्री अग्रवाल अवसरवादी  हैं जिसके तहत अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं । उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को भी बताया तथा यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया । उन पर सुलह का दबाव पड़ रहा है लेकिन वह स्वाभिमान के साथ कोई समझौता नही करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव में शपथ पत्र देने वाले नौ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र दे कर कहा कि उन्हें डरा-धमकाकर जबर्दस्ती बहाने से जिलाधिकारी के समक्ष ले जाया गया था । उन्होंने वर्तमान प्रमुख रामरती के साथ अपनी आस्था व्यक्त की है । यह भी कहा कि रामरती ब्लॉक प्रमुख हैं और रहेंगी । संध्या कनौजिया पत्नी गौतम कनौजिया की ब्लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर कहा कि यह वह लोग हैं जिन लोगों ने राजनीति का क, ख, ग, उन्हीं से सीखा है और आज उन पर ही प्रहार कर रहे हैं । प्रेस वार्ता में ब्लाक प्रमुख के पति राम अवतार साहित लगभग एक दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्य  मौजूद रहे।