अर्जुन सिंह राघव ने संकट के समय में ग़रीबों को वितरित किया राशन

रिपोर्ट : गौरव सिंह, हरदोई

हरदोई : लाॅकडाउन के संकट के समय समस्त विश्व आर्थिक मंदी व बेरोजगारी के संकट से गुजर रहा है । जिससे निपटने के लिये सरकार विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणाएं कर रही है । लेेेकिन योजनाएं धरातलीय स्तर पर अभी नहीं दिख पा रही हैं और इससे सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना रोजमर्रा के कामगारों पर पडा़ है ।

लाॅकडाउन की वजह से काम न मिलने से समाज के ऐसे तबके के सामने पेट पालने की समस्याएं खडी़ हो चुकी है । इन्ही समस्याओं के बीच जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक के युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह राघव लगातार अपने समाजसेवा के जुनून के चलते सामने आ रहे हैं । गरीबो की सहायता की मुहिम के तहत रविवार को हरदोई शहर के पेनीपुरवा इलाके में श्री राघव व ओपी सिंह सिसोदिया द्वारा 50 परिवारो को एक- एक बोरी आटा, चावल, सरसों का तेल, दाल, दलिया व हरी सब्जी उपलब्ध कराई । जिसे पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम में अर्चित द्विवेदी , अचल शुक्ला व दीपक वर्मा समेत कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे।