हरदोई के 4 डिग्री कालेज सामूहिक नकल में दोषी मिले, परीक्षाएं निरस्त

                हरदोई- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध हरदोई के 04 डिग्री कॉलेज सामूहिक नकल में दोषी पाए गए हैं। इन कॉलेजों में हुई परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। उक्त परीक्षाएं अब दोबारा अन्य परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी।
                 यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक एसएल पाल द्वारा जारी आदेश में वर्ष 2017-18 की संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षा में विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल 44 महाविद्यालयों को सामूहिक नकल में दोषी सिद्ध पाया गया है।परीक्षा समिति द्वारा नकल में आरोपित महाविद्यालयों की परीक्षाएं निरस्त कर पुनर्परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया गया है। सामूहिक नकल में हरदोई जिले के 04 महाविद्यालयों में शिवदयाल पाल महाविद्यालय सेमरा चौराहा, दिव्य कृपाल महाविद्यालय गोसवा मल्लावां, पटेल टीकाराम महाविद्यालय साई बगदाद संडीला, राजेश्वरी अनिल कुमार महाविद्यालय हरदोई शामिल हैं।