कछौना (हरदोई)। नगर निकाय क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए इसे शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जोड़ा गया है। प्रशासन द्वारा नगर निकाय के जिम्मेदार अधिकारियों को निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने एवं नियमित कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।
नगर पंचायत कछौना-पतसेनी में कार्य योजना के तहत प्रत्येक वार्ड की नियमित साफ-सफाई किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके अनुपालन के लिए अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई नायकों एवं स्वच्छता कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को इसकी हकीकत जांचने के लिए अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने कई वार्डों का औचक निरीक्षण कर स्वच्छता कर्मियों द्वारा की जा रही साफ-सफाई का भौतिक सत्यापन किया।
वार्ड संख्या 4 रेलवेगंज पश्चिमी, वार्ड संख्या 8 रेलवेगंज पूर्वी एवं वार्ड संख्या 6 कछौना चौराहा पश्चिमी में निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने वार्ड के लोगों से साफ-सफाई एवं एंटी लार्वा के छिड़काव का फीडबैक भी लिया। औचक निरीक्षण के संबंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मिले, नगर की जनता ने भी कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक फीडबैक दिया है। सफाई कर्मचारियों को समय से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने तथा समय से नाले-नालियों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करते हुए वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया।