प्रधानमन्त्री का गाँवों को बिजली देने का सच!

 डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय- 


सिंगरौली (मध्यप्रदेश) में बिजली बनती है और देश में बँटती है। पं० जवाहरलाल नेहरू ने पहला विद्युत्-संयन्त्र सिंगरौली में स्थापित कराया था; परन्तु आश्चर्य! सिंगरौली के ही ६५ गाँवों के सैकड़ों परिवार जल और बिजली से वंचित रखे गये हैं। यदि विश्वास न हो तो ‘भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमन्त्री’ शिवराज सिंह चौहान क्यों नहीं वहाँ का दौरा कर सच का सामना करते?

आज भी अंधेरे में है ये गाँव

हमें भारतीय जनता पार्टी-शासित राज्यों में ही जब सरकारी दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है तो अन्य दलीय सरकारों के राज्यों की स्थिति क्या होगी, सहजतापूर्वक समझा जा सकता है। उत्तरप्रदेश के ऐसे सैकड़ों गाँव हैं, जो बिजली का अभाव झेल रहे हैं।
प्रधान मन्त्री किस आधार पर देश के गाँवों को बिजली देने का दावा ताल ठोंककर कर रहे हैं?
(सर्वाधिकार सुरक्षित : डॉ० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, इलाहाबाद; १४ मई, २०१८ ई०)