जिला प्रशासन व सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग क तत्वाधान में गांधी भवन में संपन्न तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी की शतप्रतिशत सफलता के पीछे कई कारण हैें। शासन द्वारा 25 अप्रैल एवं 07 जून को जारी शासनादेश के क्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम को अभियान के रूप में लिया तथा प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्ति की मंशा बनाकर कार्य प्रारम्भ किया। शासनादेश प्राप्ति के दो दिन मे ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी आयोजन समिति गठित की गई जिसमें जिले के सभी विभागों के अलावा स्वयं सेवियों का भी प्रतिनिधित्व दिया गया। कार्ययोजना का प्रस्ताव भी बनाकर 02 दिवस मे विभाग को प्रेषित किया गया। 23 मई से तीन दिवसीय विकास खण्ड स्तरीय प्रदर्शनियों का आयोजन प्रारम्भ होकर 22 सितम्बर तक सफलतापूर्वक चला।
23 से 25 सितम्बर तक गंाधी भवन में आयोजित होने वाले मेला एवं प्रदर्शनी को भव्यता के साथ आयोजित किये जाने की रणनीति के तहत अपर जिला सूचना अधिकारी महेन्द्र कुमार द्वारा दिन रात एक करते हुये प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 10 बैठकें, पुलिस के साथ तीन बैठकें, स्वयं सेविायों के साथ 06 बैठकें, मंच संचालकों के साथ 04 बैठकें, स्टाफ के साथ समयानुसार बैठकें कर मेला एवं प्रदर्शनी की रणनीति तय की। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सहायक निदेशक सूचना एवं पत्रकार बंधुओं सहित कार्यक्रम की सफलता हेतु अलग मिलकर मार्ग दर्शन प्राप्त किया। यही नही कार्यक्रम मे लगने वाले स्टाल प्रतिनिधियों, कार्यक्रम में सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण करने वाले आयोजकों से, जनपद के बुद्धिजीवियों से भी विचार विमर्श किया। कार्यक्रम की हर एक कड़ी से संपर्क स्थापित कर सुझाव प्राप्त किया जो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मेला एवं प्रदर्शनी मे सहयोग दे सकते थे। यही कारण रहा कि जनपद हरदोई का मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन की चहुँ ओर प्रशंसा हो रही है।