मंडी का चुनाव मंदी जैसा, मतदाताओं की लिस्ट मिलावट माल जैसी

राज चौहान (हरदोई)-


नवीन गल्ला मंडी स्थल पर होने वाले चुनाव में समिति कई दिनों से लगातार निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सही ढंग से कार्य कर रही है समिति ने सभी वोटरों की लिस्ट को घोषित की 630 वोटरों में 606 घोषित किये जिन पर आज प्रदीप गुप्ता और आदित्य गुप्ता ने कुछ वोटरों के लिए आपत्ति दर्ज कराई है प्रदीप गुप्ता ने 55 और आदित्य गुप्ता ने 28 व्यापारियों पर आपत्ति दर्ज कराई है, जिन फर्मों पर आपत्ति दर्ज की गई है समिति द्वारा उन सभी फर्मों की जांच की जाएगी जो तथ्य सही पाया जाएगा उसको वोट डालने से वंचित नहीं किया जाएगा ।
समिति ने बताया फाइनल लिस्ट सोमवार की सुबह 10:00 बजे फाइनल कर दी जाएगी उसके बाद उसमें कोई भी फेरबदल नहीं होगा सोमवार को ही नामांकन पत्र खरीदने का समय होगा और मंगलवार को नामांकन कराने का दिन सुनिश्चित है जो भी प्रत्याशी नामांकन पत्र पहले से खरीदे हैं उन सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र नई समिति द्वारा रिप्लेस किया जाएगा और मंगलवार को वह सभी अपना नामांकन करा सकते हैं । इस अवसर पर समिती में संयोजक मन्नीलाल साह, सह संयोजक संजीव कुमार अशोक गुप्ता, राम किशोर गुप्ता गुड्डू, संजय कुमार गुप्ता , विपिन गुप्ता, मुकेश गुप्ता पूरे चुनाव पर अपनी पैनी नजर बनाए रखे हैं।