केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती

उत्तर प्रदेश ने आरक्षी और मुख्य आरक्षी सेवा में प्रथम संशोधन के बाद नियमावली जारी की है । अब पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगी । विभाग की ओर से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा, प्रश्नपत्र 300 अंको का होगा । गलत उत्तरों के लिए दण्ड रूप में नकारात्मक मूल्य (negative marking) अर्थात प्राप्तांकों में से कुछ अंश काट लिया जाएगा । शारीरिक दक्षता परीक्षा अब मात्र क्वालीफाइंग परीक्षा होगी । दौड़ में अब पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी । वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किमी की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी । महिला और पुरुषों की परीक्षा अब एक ही साथ होगी ।