अभाविप बालामऊ इकाई का हुआ पुनर्गठन; दिनेश विश्वकर्मा नगर अध्यक्ष व धीरज गुप्ता बने नगर मंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालामऊ इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन नगर के जनता इंटर कॉलेज में किया गया।

बैठक की शुरुआत मां सरस्वती जी व विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन है जो स्कूल, कालेजों के अलावा सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है और लगातार सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहा है। विश्वव्यापी महामारी करोना में भी परिषद के कार्यकर्ता समाज सेवा में लगे रहे।

बैठक का संचालन करते हुए जिला SFD प्रमुख सूरज पाण्डेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद गैर राजनीतिक संगठन है परिषद राष्ट्र हित के लिए कार्य करती है। बैठक में अपने विचार व्यक्त करते पूर्व नगर मंत्री सुंदरम ने बताया अभाविप लगातार 70 वर्षों से सामाजिक हितों के लिए कार्य कर रही है और देश सेवा में लगातार प्रतिबद्ध है। विचार रखते हुए पूर्व तहसील संयोजक शिवम त्रिपाठी ने बताया परिषद का मुख्य उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है ।

बैठक का समापन में करते हुए जिला सोशल मीडिया प्रमुख शुभम शुक्ला भगत ने कहा जिस तरह सरहद पर जवान वर्दी में भारत मां के रक्षक कर रहा है ठीक उसी तरह देश के अंदर परिषद का कार्यकर्ता भारत माता की रक्षा के लिए तत्पर है।
बैठक में दिनेश विश्वकर्मा को नगर अध्यक्ष व नगर उपाध्यक्ष योगेश जी ,नीतीश जी, अजय सिंह जी, सरोज राठौर जी को बनाया गया। धीरज गुप्ता को नगर मंत्री, दीपांकुर पटेल,आयुष गुप्ता ,शिवम शुक्ला, तुषार श्रीवास्तव, सुयश प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सैनी को नगर सह मंत्री व नयन सिंह को नगर आंदोलन प्रमुख, तरुण दीक्षित को नगर एस एफ डी प्रमुख, शुभम विश्वकर्मा को नगर s.f.s. प्रमुख, श्याम जी मिश्रा को नगर सोशल मीडिया प्रमुख, वीरेंद्र मौर्य को नगर मेंडिविजन प्रमुख, शौर्य सिंह को नगर संपर्क प्रमुख, मोहित द्विवेदी को नगर मीडिया प्रमुख, आर्यन त्रिपाठी को नगर महाविद्यालय प्रमुख का दायित्व सौंपा गया ।

बैठक में मुख्य रुप से जिला संयोजक ऋषभ कात्यायन, पूर्व नगर मंत्री सुंदरम, दिनेश विश्वकर्मा, जिला E-ABVP प्रमुख शुभम शुक्ल, उदय प्रताप सिंह, मणि सिंह, शिवम त्रिपाठी, आयुष गुप्ता , ललित द्विवेदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।