कृषि यंत्र, बीज, खाद, धान विक्रय आदि के लिए पंजीकरण अनिवार्य :- जिलाधिकारी

गेहूं, धान एवं गन्ने की खेती के साथ-साथ फल, फूल, सब्जी, दाल, हल्दी, लहसुन की खेती व पशु पालन भी करें :- पुलकित खरे  

         हरदोई- कृषि फार्म बिलग्राम चुंगी पर आयोजित जनपद स्तरीय रबि उत्पादकता गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थिति किसानों से कहा कि सरकार की मंशानुसार प्रशासन द्वारा किसानों को कृषि करने की जानकारी, कृषि करने की वैज्ञानिक विधि एवं मिलने वाले अनुदान आदि के बारे में ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है और इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करना किसान की अपनी स्वयं की जिम्मेदारी है।
           जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र, बीज, खाद, धान बिक्रय आदि के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है इसलिए सभी किसान भाई अपना पंजीकरण अवश्य करायें तथा पंजीकरण के उपरान्त किसी भी लाभ के लिए आनलाइन आवेदन करें। उन्होने कहा कहा कि सरकार की मंशा है कि हर किसान कि आय दोगुनी हो और इसके लिए किसान भाईयों को कृषि में विभिन्नता अपनानी होगी। जिलाधिकारी ने कहा किसान भाई गेहूं, धान एवं गन्ने की खेती के साथ-साथ फल, फूल, सब्जी, दाल, हल्दी, लहसुन की खेती व पशु पालन भी करें तभी वह अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं।
           जिलाधिकारी ने कहा कि किसान भाई कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा बतायें गये तरीकों से खेती करें और अपने खेतों में गोबर, हरी घास जैसी देशी खादों का प्रयोग करें तथा गांव के प्रगतिशील किसान अपने गांव के किसानों अपनी कृषि के माध्यम से आय बढ़ाने की जानकारी देकर लाभान्वित करें। उन्होने ने किसानों से कहा कि किसान गोष्ठी एवं मेलों के आयोजन का मकसद है कि जनपद के गांव के किसान को शासन की योजनाओं की जानकारी हो और वह इन योजनाओं के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार धान क्रय के लिए केन्द्रवार गांवों का निर्धारण किया गया है इसलिए किसान अपने धानक्रय केन्द्र सेन्टर की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि उन्हें इधर उधर भटकना न पडे़। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके साथ नहरों की सफाई के लिए दिनांकवार रोस्टर ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा दिया गया है जिससे किसान अपने ग्राम प्रधान से गांव से निकलने वाली नहर की सफाई की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
            इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोष्ठी में कृषि विभाग के संबंधित विभिन्न अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के माध्यम से कृषि करने के संबंध में जो जानकारी दी जा रही उन्हें ध्यान पूर्वक सुने और उसी के अनुसार खेती करें और योजनाओ का लाभ उठायें। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किसानों से कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकण अवश्य करायें और पंजीकरण के उपरान्त खाद, बीज, यंत्र आदि के लिए आनलाइन आवेदन करें और योजना का लाभ पायें और किसी भी समस्या एवं जानकारी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्र के एटीएम/बीटीएम से सम्पर्क कर अपनी समस्या हल करा सकते है। गोष्ठी में उप कृषि निदेशक शोध, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधि0अभि0 विद्युत प्रथम,द्वितीय, नहर सहित खण्ड विकास अधिकारी,एटीएम,बीटीएम, कृषि वैज्ञानिक एवं किसान मौजूद रहे।