अवनीश मिश्र, लखनऊ–
गोंडा– आज फूलपुर बभनान में भगवान विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर हवन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 500 से अधिक विश्वकर्मावंशी भाइयों की गरिमामयी उपस्थित एवं सहयोग रहा।
कार्यक्रम मे क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों का भी भरपूर प्यार एवं आशीर्वाद मिला। संघटन को जिस तरह से लोगों का प्यार आशीर्वाद मिल रहा है आने वाले समय में जिले ही नहीं प्रदेश में विश्वकर्मा भाइयों की एकजुटता एवं प्रभुत्व देखने को मिलेगा। आज के समय मे विश्वकर्मा समाज हाशिये पर है। अन्य पिछड़ा वर्ग की दूसरी जातियों की तरह हमे न तो राजनीतिक संरक्षण मिला है और न ही हमारे समाज को वह स्थान दिया गया है जिसके हम हकदार हैं। अब यह समाज जाग रहा है और आने वाले समय मे यह अपनी क्षमता को प्रदर्शित भी करेगा।