ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर हुआ भंडारे का आयोजन

गुप्ता फैमिली ने मास्क की उपयोगिता बताकर प्रसाद संग बाँटे मास्क

कछौना (हरदोई)। कोरोना संक्रमण के बीच ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर कस्बे में श्रद्धालुओं द्वारा मंदिरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, घरों आदि विभिन्न स्थानों पर प्रतिबंधों के साथ भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया। ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। 1 जून को महीने का पहला बड़ा मंगल होने के मौके पर कई मन्दिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड रही व कई स्थानों पर स्टाल लगाकर शर्बत, बूंदी, पूड़ी-सब्जी आदि रुपों में प्रसाद का वितरण किया गया।

नगर कछौना के वार्ड नंबर 10 निवासी प्रदीप गुप्ता ने मंगलवार को बड़े मंगल के अवसर पर सपरिवार मंदिर में जाकर पवनसुत हनुमान एवं उनके आराध्य श्री राम का विधि विधान पूर्वक पूजन किया। उसके बाद घर में कन्या भोज के उपरांत घर के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद के रूप में सब्जी पूड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर बिना मास्क प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे बच्चों व वयस्कों को प्रदीप गुप्ता व उनके परिवार के सदस्यों ने कोरोना से बचाव हेतु मास्क की उपयोगिता के प्रति जागरूक कर प्रसाद के साथ मास्क भी वितरित किये। भंडारे में पहुँच कर पूर्व सभासद विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी व विनीत लाला ने भी प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की आयोजक गुप्ता परिवार ने महामारी से बचाव हेतु श्रद्धालुओं से अनलॉक में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिरों के बजाय घराें में रहकर हनुमान जी का पाठकर समाज को कोरोना से मुक्ति की कामना करने की अपील की।