गन्ना मिल मालिकों को उत्तरप्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि वे गन्ना किसानों के सभी बकाया और मौजूदा पेराई सत्र का भुगतान एक महीने के भीतर कर दे। सरकार ने कहा है कि अगर मिल मालिक ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
योगी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के अनुसार गन्ना किसानों को उनके गन्ने मूल्य का भुगतान कराने की कार्यवाई शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर गन्ना किसानों को उसका मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। चालू पिराई सत्र का चार हजार 160 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य अभी भी चीनी मिलों पर बकाया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्राथमिकताओं को देखते हुए राज्य के गन्ना विकास आयुक्त ने भुगतान के लिए चीनी मिलों को नई नोटिसें जारी किए हैं। इसी तरह पिछले पिराई सत्र का भी 223 करोड़ रुपया गन्ना मूल्य का भुगतान हजारों किसानों को अभी भी नहीं हुआ है।