पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनौर में गुरुवार शाम चल रही रासलीला से अवैध असलहाधारियों को पकड़ने पहुंची यूपी 100 पुलिस पर ग्रामीणों के द्वारा हमला करके ग्रामीणों की पिटाई से एक दरोगा व दो सिपाही के घायल व भीड़ द्वारा यूपी 100 की कार भी क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में पुलिस ने गांव के रामवीर की तहरीर पर महिपाल समेत 6 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
बतादें की लखनौर में ग्राम प्रधान के करीबी रिश्तेदार सुरेंद्र रासलीला का आयोजन करा रहे थे।गुरुवार रात रासलीला चल रही थी। इसी दौरान किसी ने यूपी 100 पर सूचना दी कि गांव के ही महिपाल सिंह और मलखान सिंह तमंचे के बल पर उपद्रव कर रहे हैं। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के आधार पर यूपी 100 टीम के उपनिरीक्षक रंगनाथ सिंह, सिपाही आशीष जायसवाल और धर्मेंद्र सिंह के साथ लखनौर पहुंच गए।यहां रंगनाथ सिंह ने महिपाल सिंह को तमंचे समेत पकड़ लिया।महिपाल के पकड़े जाते ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने ईंट पत्थर चलाने के बाद लाठी-डंडे भी चलाए। पथराव से यूपी 100 कार क्षतिग्रस्त हो गई। उपनिरीक्षक रंगनाथ सिंह का सिर फट गया। सिपाही आशीष जायसवाल और धर्मेंद्र सिंह भी घायल हो गए। यूपी 100 टीम किसी तरह लखनौर से भागकर पचदेवरा मार्ग पर पहुंची और पचदेवरा थानाध्यक्ष को सूचना दी। इसके बाद थाने से अतिरिक्त फोर्स गांव में भेजी गई। पचदेवरा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पर मामला दर्ज किया गया है और जल्द कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।